सुविवि: राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ नेशनल सिंपोजियम

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उद्योगों में प्रयुक्त की जाने वाली नवीनतम तकनीकों से उन्हें परिचय कराना प्रथम प्राथमिकता : कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक राष्ट्रीय सिंपोजियम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विषय " नेशनल सिंपोजियम ऑन इंडस्ट्री 4.0 : एंपावरिंग यंग माइंड्स" रखा गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह जी ने बताया की इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री 4.0 तकनीक प्रोग्राम को मुख्य भूमिका में रखा गया। जिसमे साइबर फिजिकल सिस्टम, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्ट फैक्ट्री क्लाउड कम्प्यूटिंग आदि क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया। प्रो सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य व्यक्ता के रूप में डॉ बिद्यानंद झा डायरेक्टर किर्लोस्कर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैनेजमेंट स्टडीज, डॉ प्रवीण पचौरी डायरेक्टर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनोलॉजी ने शिरकत की। प्रो सिंह ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय अगले शैक्षणिक वर्ष में इंडस्ट्री 4.0 तकनीकी का एक पेपर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में जोड़ने जा रहा है जिससे विद्यार्थी नवीनतम शोध कार्यों से जुड़ेंगे। नेशनल सिंपोजियम के रिसोर्स पर्सन डॉक्टर विद्यानंद झा एवं प्रवीण पचौरी जी ने बताया कि किस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी रोबोटिक्स हमारी उत्पाद वर्ग को एवं सेवा वर्ग को प्रभावित कर रहा है एवं बताया कि किस तरह डिजिटल लर्निंग विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगी एवं बताया कि किस तरह सेवा क्षेत्र में क्रिटिकल थिंकिंग एप्रोच को फोकस किया जाना हैl वेबिनार कार्यक्रम के कन्वेनर प्रो नीरज शर्मा एवम् ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ सचिन गुप्ता थे।
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 14/01/25