*साइबर सुरक्षा पर दूसरे चरण की कार्यशाला का शुभारंभ*
*विश्वविद्यालय महिला पुलिस प्रशिक्षणार्थियों के लिए आठवें और नौवें चरण में प्रशिक्षण देगा जिससे साइबर सिक्योरिटी में वह भी निपुण होकर पुलिस विभाग में कंधे से कंधा मिलाकर समाज को साइबर अपराधों में से मुक्त करने में और अधिक सक्षम होगी-अति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह*
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के बप्पा रावल सभागार में साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग हेतु दूसरे चरण की कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर पीके सिंह ने साइबर सुरक्षा से जुड़े अपने विचार व्यक्त किए पुलिस प्रशासन एवं एडिशनल एसपी मैडम ,,,,, वर्मा का स्वागत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने एसपी वर्मा मैडम और पुलिस पुलिस विभाग के प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए तकनीकी ट्रेनिंग की बात को दोहराया साथ ही इस कार्यशाला को बहुत ही कामयाब बताते हुए यहां के पूर्व छात्रों की भी चर्चा की। कुलपतिपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से इस कार्यशाला अधिक से अधिक मन लगाकर कार्यशाला को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यशाला में कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि महिला पुलिस प्रशिक्षणार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है इस हेतु उन्हें कार्यशाला के आठवें और नौवें चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। जो नवाचार के रूप में एक विशेष खड़ी होगी। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ किस राजपूत ने बताया कि विश्वविद्यालय साइबर सिक्योरिटी प्रशिक्षण की एक श्रंखला का आयोजन कर रहा है इसका प्रथम चरण सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है जिसमें उदयपुर रेंज के 44 पुलिस विभाग के प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है प्रथम चरण में उदयपुर रेंज के श्री हिंगलाज दान सिंह जिस में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के शुभारंभ में कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश पवार, प्रबंधन संकाय के संकाय के डायरेक्टर डॉ हनुमान प्रसाद, इंजीनियर संकाय एवं आर्किटेक्चर संकाय के शिक्षक गण भी मौजूद रहे।
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy |
Disclaimer |
Terms of Use |
Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 30/10/24
Last Updated on : 30/10/24
Powered by Avid Web Solutions Pvt. Ltd.
Visitors : 0035344743
Visitors : 0035344743