कुलपति ने किया सभी विभागाध्यक्षों को संबोधित
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित किया एवं भविष्य की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया ताकि विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय फलक पर स्थापित किया जा सके।
कुलपति प्रोफेसर सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे कार्यक्रम तैयार करें जो विद्यार्थियों के हित में हो,उनके लिए रोजगार परक पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में प्रवेश दर कम है वहां पर प्रवेश बढ़ाने के लिए समुचित उपाय किए जाने चाहिए। सीएसआर के तहत आम जनता एवं समाज के प्रबुद्ध जनों से मुलाकात करनी चाहिए एवं पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जानी चाहिए। फार्मेसी के लिए डी फार्मा एवं अन्य पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एवं सीटें बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा। फार्मेसी के लिए नवीन भवन का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के रुझान को देखते हुए रूचि के अनुसार अध्यापन कार्य किया जाना चाहिए ताकि ना सिर्फ प्रवेश दर बढे बल्कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढ़े। उन्होंने कहा कि हमारे सभी शिक्षक महत्वपूर्ण है। अगर सभी लोग मिलकर प्रयास करें तो सभी विभागों का स्तर ऊंचा उठ सकता है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर फैकल्टीज एवं स्टूडेंट्स एक्सचेंज कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षण प्रशिक्षण को देखने समझने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर रजिस्ट्रार सी आर देवासी के साथ ही महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं डायरेक्टर भी उपस्थित थे।
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Last Updated on : 30/10/24
Visitors : 0035344743