Inaugural Ceremony Diploma & Certificate Programmes in Digital Marketing

तकनिकी एवं कौशल विकास इस दशक का मार्ग दर्शक होगा: प्रो अमेरिका सिंह प्रबंध अध्ययन संकाय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के तत्वावधान में आज रूसा द्वारा प्रायोजित नए कोर्स डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग एंड सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल मार्केटिंग के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सिंह ने वर्तमान युग में डिजिटल मार्केटिंग की महत्ता पर प्रभाव को चिन्हित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को मुस्कुराते रहने एवं जीवन प्रबंधन के गुर साझा किए। साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीकी एवं कौशल विकास इस दशक के मार्गदर्शक होंगे एवं अधिकतर उद्यम एवं रोजगार इसी क्षेत्र में उपलब्ध होंगे। इससे पूर्व कुलपति महोदय द्वारा संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का पाठन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंध अध्ययन संकाय के निदेशक प्रोफेसर हनुमान प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शुरू हो रहे नए कोर्स डिजिटल मार्केटिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम का विस्तृत परिचय रखा। इसके साथ उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपना इस कौशल विकास पाठ्यक्रम मे संपूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता दिखाए ताकि संकाय उनके सपनों को साकार कर सके। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो बी एल वर्मा ने कहा कि संकाय में उच्च कोटि के प्राध्यापक है जिस कारण यह संस्थान राजस्थान के बेहतरीन संस्थानों में शुमार है। अतः उन्होंने छात्रों में उच्च गुणवत्ता का कौशल समाहित करने की आशा जताई। इस अवसर पर डा पारस कोठारी को कोर्स डिजाइन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संकाय की आचार्य प्रोफेसर मीरा माथुर ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रानू नागोरी ने किया। इस अवसर पर प्रबंध अध्ययन संकाय के सीनियर प्राध्यापकों में प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, प्रोफेसर अनिल कोठारी, संकाय के जसवंत उपाध्याय, दुर्गा शंकर मेनारिया, श्रेया सिंघवी, ट्विंकल जैन, तरणनूम, रिया गर्ग, स्वाति बंडी, निहा खान, प्रेरणा भाटी, तनुजा सिंघल, वैशाली, , प्रियंका, हेमन्त तथा विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पीएम यादव, डॉक्टर कुंजन आचार्य, दीपेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त नवागंतुक विद्यार्थी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन शामिल हुए। इस सत्र के पश्चात वेबसाइट डिजाइन में काम आने वाले फोटोग्राफी कौशल पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 21/11/24