साइंस कॉलेज शिविर में 46 लोगों ने लगवाया टीका

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर की ओर से कोविड-19 के विरुद्ध सहभागिता अभियान के क्रम में विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय मे प्रोफेसर अमेरिका सिंह माननीय कुलपति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया। माननीय कुलपति महोदय ने कोविड़ वैक्सीन को आज के समय में संजीवनी बताते हुए बताया कि हालांकि के कोरोंना विरुद्ध अभियान में बार बार हाथ धोना ,दो गज की दूरी बनाए रखना ,मुंह पर मास्क लगाए रखना आदि जरूरी है लेकिन साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन भी संजीवनी का काम के रही है। टीकाकरण शिविर के प्रभारी डॉ.P.S.राजपूत ने बताया कि विश्वविधालय प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई गई जिसमें लोगों को शिविर तक लाया व वापस घर तक पहुंचाया गया। टीकाकरण शिविर में विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर की अधिष्ठाता प्रो.कनिका सिंह एवम् सह अधिष्ठाता डाॅ. घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि माननीय कुलपति महोदय प्रो.अमेरिका सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस टीकाकरण शिविर 46 लोगो ने सहभागिता सुनिश्चित करते हुए टीका लगवाया । शिविर में मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय रोवर क्रू के रोवर लीडर डॉक्टर खुशपाल गर्ग ने बताया की इस शिविर में रोवर राजू वन जोगी,गोविंद कुमार मेवाड़ा,शोभालाल गुर्जर ,मदन लाल गुर्जर ने सेवाएं दी। सी.ओ.गाइड विजयलक्ष्मी रोहिल्ला द्वारा टीकाकरण शिविर निरीक्षण किया गया उन्होने यूनिवर्सिटी के रोवर दल द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय में तारीख 24-4-2021 को प्रस्तावित टीकाकरण शिविर कुछ अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया जाता हैं । आगामी तिथि विश्वविधालय प्रशासन द्वारा शीघ्र ही घोषित की जाएगी
Privacy Policy | Terms and Conditions of Use | Refund Policy | Nodal Officer :
Last Updated on : 19/01/26