मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के साथ एमओयू

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के साथ एमओयू मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने हरिद्वार स्थित योग के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मध्य में योग विज्ञान, योग चिकित्सा, भारतीय संस्कृति, भारत की विरासत, पर्यटन, प्रबंधन, कृषि विकास, पर्यावरण, समग्र स्वास्थ्य, आदिवासी व नजातीय रोजगार - स्वाबलंबन तथा आयुर्वेद के ज्ञान विज्ञान के विकास इत्यादि विषयों पर परस्पर एमओयू किया गया है, इस एमओयू के अंतर्गत दोनों विश्वविद्यालय अनुसंधान, शिक्षण गतिविधियां, नई तकनीक विकास, तथा अन्य प्रकार के ज्ञान- विज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों विश्वविद्यालय परस्पर शिक्षकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों का भी आदान-प्रदान करेंगे तथा योग, टूरिज्म एवं अन्य प्रकार के ज्ञान की परंपरा को उन्नत करेंगे इस एमओयू पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि उदयपुर में योग शिक्षा, संस्कृति एवं इतिहास, शिक्षा, कृषि एवं टूरिज्म में यह एमओयू नये आयाम गढेगा तथा आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वावलंबन के लिए स्वावलंबन केंद्र की स्थापना करेगा तथा उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कुलपति अमेरिका सिंह ने कहा है कि शिक्षा के जितने भी अच्छी संस्थाएं हैं उन सब के साथ मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एमओयू करेगा तथा नई शिक्षा तकनीकी, नए अनुसंधान में ठोस कार्य करेगा देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति श्री चिन्मय पंड्या ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा है कि उच्च स्तरीय अनुसंधान एवं रोजगार - स्वावलम्बन पर कार्य करने पर दोनों विश्वविद्यालय एक साथ कार्य करेंगे। कुलपति अमेरिका सिहं ने आज के समय की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य की समस्या को निदान करने के लिए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 4 नये पाठ्यक्रम आरंभ करने का निर्णय लिया है जिसमें 2 कोर्स एमए - एमएससी क्लिनिकल साइकोलॉजी तथा मानव चेतना एवं योग विज्ञान के रूप में रहेंगे तथा दो पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स के रहेंगे जिसमें योग और अल्टरनेटिव थेरेपी तथा हॉलिस्टिक हेल्थ मैनेजमेंट के रूप में छ: छ: महीने के होंगे कुलपति अमेरिका से 2 दिन की हरिद्वार यात्रा पर गए थे जहां पर इन्होंने एमओयू पर हस्ताक्षर किए तथा हरिद्वार में कुंभ स्नान भी किया
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 21/11/24