हिप्नोथेरेपी पर मनोविज्ञान विभाग की कार्यशाला का आयोजन जीवन के सर्वांगीण विकास में मानसिक स्वास्थ्य का स्वस्थ होना अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक- कुलपति प्रो अमेरिका सिंह।

हिप्नोथेरेपी पर मनोविज्ञान विभाग की कार्यशाला का आयोजन जीवन के सर्वांगीण विकास में मानसिक स्वास्थ्य का स्वस्थ होना अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक- कुलपति प्रो अमेरिका सिंह। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के द्वारा दिनांक 17 नवम्बर को हिप्नोथेरेपी पर कार्यशाला का आयोजन रूसा 2.0 के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने कहा कि बुद्धिमत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु आज के इस दौर में सभी लोगों का मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत ही आवश्यक है और विभाग को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आदिवासी क्षेत्र में अधिक से अधिक करवाए जाने चाहिए! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो जी एस राठौर, डीन, विज्ञान महाविद्यालय ने इस तरह की कौशल कार्यशालाओं को मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।प्रो एस के कटारिया, अध्यक्ष, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस ने मेडिकल साइंस और हिप्नोथेरेपी को जोड़ते हुए कई सारे उदहारण के साथ इसकी महत्ता को बताया। कार्यशाला की आयोजक सचिव, डॉ. रश्मि सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला तीन दिनों तक चलेगी। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो कल्पना जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इसका उपयोग एक सहयोगी चिकित्सा के रूप में किया जाता है। कार्यक्रम के वक्ता प्रो ऊर्मी नंदा बिश्वा, बड़ौदा ने बताया कि यह एक वैज्ञानिक विधि है। इससे काफी सारी मनोवैज्ञानिक व शारीरिक बीमारियों का इलाज संभव है। सहायक आचार्य डॉ हेमा मेहर ने 20-21 सत्र के कार्यक्रम की जानकारी दी औऱ संकाय सदस्यों डॉ तरुण शर्मा व डॉ वर्षा शर्मा ने विभाग की पत्रिका का अतिथियों से विमोचन कराया। कार्यक्रम का संचालन उपासना सिंह, शोधार्थी द्वारा किया गया।
Privacy Policy | Terms and Conditions of Use | Refund Policy | Nodal Officer :
Last Updated on : 21/01/26