Department of Hindi

विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही हिन्दी-विभाग की स्थापना हुई। विभाग के प्रथम अध्यक्ष डॉ. देवराज उपाध्याय थे जो कि हिन्दी के ख्यातनाम विद्वान थे। तत् पश्चात् डॉ. रामगोपाल शर्मा ’दिनेश’ विभाग के अध्यक्ष रहे जिनका भी हिन्दी साहित्य को अविस्मरणीय योगदान रहा। इनके बाद डॉ. नेमनारायण जोशी, डॉ. प्रकाश आतुर, डॉ. आलमशाह खान, डॉ. के.के.शर्मा, डॉ. नवलकिशेर, डॉ. विजय कुलश्रेश्ठ, डॉ. पृथ्वीराज मालीवाल, डॉ. हेमेन्द्र पानेरी एवं डॉ. वसुधा दुर्गे आदि इस विभाग में कार्यरत रहे। सन् २००७ से विभाग म तीन सहायक आचार्य डॉ. नीतू परिहार, डॉ. नवीन कुमार नन्दवाना एवं डॉ. आशीश सिसोदिया कार्यरत हैं। वर्तमान में डॉ. नवीन कुमार नन्दवाना विभाग के प्रभारी हैं। विभाग द्वारा प्रतिवर्श विस्तार व्याख्यान एवं विविध साहित्यिक गतिविधियों यथा- राष्ट्रीय संगोश्ठियाँ, पर्व, जयन्तियों एवं हिन्दी सप्ताह आदि का आयोजन किया जाता है।

 
Name of the Programme Subjects Number of Seats Eligibility
U.G. Hindi 160 for Iyr. 10+2 Pass
P.G. Hindi 40 seats U.G. with 48%
M.Phil Hindi 9 seats P.G. with 55%
Ph.D. Hindi - P.G. with 55%
 
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 26/09/24