Department of Sanskrit

महाराणा भूपाल महाविद्यालय के समय से संस्कृत -विषय का अध्ययन होता रहा है । सन् १९६४ में उदयपुर विश्वविद्यालय में विलय हो गया तब से अब तक संस्कृत विषय में बी.ए ,बी.ए.ऑनर्स ,एम.ए (साहित्य ,दर्शन प्राकृत वर्ग) एम.फिल पाठ्यक्रम संचालित होते रहे हैं । विभाग में आचार्य, सह आचार्य, एवं सहायक आचार्य के चार पद मिलाकर छः पद स्वीकृत है । वर्तमान में डॉ कुसुम चौधरी(विभागाध्यक्ष) और डॉ हेमलता बोलिया कार्यरत हैं । विभाग में प्रतिवर्ष राजस्तरीय संस्कृत सामान्यज्ञान, निबन्ध, श्लोक स्मरण, स्व० विष्णुराम नागर संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ के साथ स्व० रामचन्द्र द्विवेदी  विस्तार व्याख्यान माला, कालिदास जयन्ती ,माघ जयन्ती ,संस्कृत दिवस आदि का आयोजन करता है । संस्कृत भाषा में दक्षता हेतु संस्कृत संभाषण शिविरों का आयोजन भी करता है तथा श्समय समय पर संस्कृत नाटकों का मंचन भी किया जाता रहा है ।

 
 
Name of the programme Subjects Number of seats Eligibility
Under Graduate B.A. and B.A. (Hons.) Sanskrit 80 and 60 Respectively 48%
Post Graduate (M.A.) Sahitya, Darshan 40 48%
MPhil Sanskrit Per Faculty 5 55%
Ph.D. Sanskrit Subject to availability of seats 55%
 
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 26/09/24